ललितपुर:देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक करीब 600 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ललितपुर के रहने वाले साकेत बिलगैया भी उन्हीं में से एक हैं.
साकेत बिलगैया की कोरोना से मौत (फाइल फोटो) ललितपुत जिले की तालबेहट तहसील निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र बिलगैया के 42 वर्षीय पुत्र साकेत बिलगैया इंदौर में रहते थे और उन्हें वहीं पर कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. साकेत इंदौर की ईगल सीट्स एवं बायोटेक इंडिया लिमिटेड में सप्लाई चेन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और इंदौर के कैंट रोड पर परिवार सहित रहते थे.
साकेत बिलगैया की कोरोना से मौत (फाइल फोटो) कुछ दिनों पहले साकेत को बुखार आया था जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाकर दवा ली थी. इसके बाद उनकी तबीयत ठीक हो गयी थी. लेकिन कुछ दिनों बाद जब उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ी तब जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जिसके बाद उन्हें इंदौर मेडिकल कॉलेज और फिर अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी. साकेत की पत्नी और दोनों बच्चों को भी इंदौर के चंदन नगर स्थित एक होटल में पिछले 12 दिनों से क्वारंटीन में रखा गया है.
कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करने की अपील के साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने को लेकर साकेत बिलगैया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.