उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, 3 घायल - ललितपुर आकाशीय बिजली से मौत

यूपी के ललितपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

जिलाधिकारी, मानवेन्द्र सिंह

By

Published : Sep 23, 2019, 9:59 PM IST

ललितपुर: जिले के डोंगराकला गांव में अचानक तेज बारिश और आंधी के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं 2 बच्चियों समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए .सभी घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें:माताटीला बांध में नहाने गया युवक डूबा, देखिए लाइव वीडियो

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
नाराहट थाना अंतर्गत डोंगराकला ग्राम में अचानक तेज बारिश और आंधी के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से एक ही परिवार के चार लोग उसकी चपेट में आ गए. जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 बच्चियों समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है सभी लोग खेत पर काम कर रहे थे. तभी अचानक तेज आंधी बारिश के चलते सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए.

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत.

अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सभी लोग घायल हो गए. यह देख पास के खेत के लोग आये और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं डीएम मानवेन्द्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नाराहट थाने के एक गांव में दुर्घटना हुई है, जिसमें एक पुरूष की मौत हुई है और तीन लोगों की घायल होने की सूचना मिली है. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोगों मुआवजा दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details