उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, दोनों किडनी थी खराब - व्यक्ति ने लंबी बीमारी के चलते की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक व्यक्ति ने लंबी बीमारी के चलते आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि मृतक की दोनों किडनी खराब थी और उसे डायलिसिस के सहारे जिंदा रखा गया था. साथ ही परिवार की स्थिति कमजोर होने से डायलिसिस का खर्चा वहन करने में अक्षम थे.

बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने फांसी लगा कर की आत्महत्या.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:33 PM IST

ललितपुरः सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सिविल लाइन निवासी एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 34 वर्षीय कृष्ण कांत साहू की दोनों किडनी खराब होने के चलते डायलिसिस पर जिंदा था. जिसका खर्चा हर हफ्ते 10 हजार रुपये था. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते परिजन लगातार इलाज कराने में असक्षम रहे और किडनी की बीमारी से असहनीय दर्द होने के चलते मृतक ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने फांसी लगा कर की आत्महत्या.

पढे़ं-ललितपुरः बेतवा नदी उफान पर, राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी

नहीं काम आया आयुष्मान कार्ड

  • जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लंबी बीमारी के चलते आत्महत्या कर ली.
  • परिवार की आर्थिक स्थित को खराब थी.
  • परिजनों ने बताया कि मृत कृष्ण कांत साहू की दोनों किडनी खराब थी.
  • साथ ही आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड का भी कोई लाभ नहीं मिला.
  • मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके पालन पोषण के लिए परिवार प्रशासन से मदद की मांग कर रहा है.

आयुष्मान कार्ड के तहत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री की जो योजना चल रही है. उसमें जो लिस्ट में नाम होते हैं. उनको गोल्डन कार्ड दिया जाता है और जिन अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत जोड़ा गया है उसमें मरीज 5 लाख तक का इलाज फ्री करा सकता है.और जहां डायलिसिस की सुविधा होगी है तो वहां फ्री इलाज होगा.
-डॉ. प्रताप सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details