ललितपुर: रविवार देर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को कुएं में फेंक दिया. ये शव गांव के लोगों को कुएं में मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के मायके के लोगों ने 4 लोगों के खिलाफ तररीर दी थी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ललितपुर में थाना बानपुर के गंगचारी गांव में मुकेश अहिरवार ने अपनी पत्नी माया की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को कुएं में फेंक दिया. गांव के लोगों ने बताया कि एक महिला का शव कुएं में पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. माया के परिवार के लोगों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी.