उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव - ललितपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले बुधवार को रेलवे ट्रैक पर दो शव पाए जाने से हड़कंप मच गया. रेलवे ट्रैक मिले शव प्रेमी युगल के हैं. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

lover duo committed sucied
प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 17, 2020, 7:45 PM IST

ललितपुर:जनपद में रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम खिरिया के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जाखलौन पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
जनपद के ग्राम करारी निवासी 22 वर्षीय बबलू पुत्र गुड्डा का अपनी भाभी की बहन खिरिया निवासी 20 वर्षीय रश्मि पुत्री सुजान से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बबलू अपने भाई की साली से मिलने के लिये ग्राम खिरिया आया हुआ था. वहीं बबलू अपनी मोटरसाइकिल से प्रेमिका के साथ जाखलौन रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंचा. वहां दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

जब आस-पास के लोगों ने युवक और युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल थाना जाखलौन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले कि छानबीन में गहनता से जुट गई है. वहीं इस मामले में अनुमान लगाया जा रहा है कि परिजन दोनों की शादी में बाधक बन रहे थे. इसके चलते प्रेमी युगल ने यह कदम उठाया.

जनपद के लोगों ने सूचना दी कि एक युवक और युवती के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं. इसके बाद दोनों शवों की शिनाख्त की गई. दोनों अलग-अलग गांव के हैं लेकिन, आपस मे दोनों की रिश्तेदारियां हैं. इसकी गहनता से छानबीन की जा रही है.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details