उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में लगातार तीसरी बार टिड्डी दल का हमला - ललितपुर खबर

यूपी के ललितपुर जिले में लगातार तीसरी बार टिड्डियों का हमला देखने को मिला है. जिले के गांव गनगौरा में टिड्डियों के दल की पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई थी. वहीं कृषि विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए करीब 70 प्रतिशत टिड्डियों को मार गिराया है.

etv bharat
ललितपुर में लगातार तीसरी बार हुआ टिड्डी दल का हमला

By

Published : Jul 2, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 6:02 PM IST

ललितपुर: जिले में टिड्डियों के दल से सहमे किसानों के लिए एक बार फिर राहत भरी खबर सामने आई है. कृषि विभाग की सतर्कता से जिले में लगातार तीसरी बार फायर बिग्रेड की मदद से ग्राम गनगौरा में पहुंचे लाखों की संख्या में टिड्डियों को मार गिराया गया. वहीं जिला कृषि अधिकारी ने अपनी टीम के साथ टिड्डी दल के लगभग ढाई किमी. लंबे स्वार्म में टिड्डियों को रासायनिक छिड़काव से मार गिराने का दावा किया है.

जिले में टिड्डियों के दल से सहमे किसानों के लिए एक बार फिर राहत भरी खबर आई है. कृषि विभाग की टीम ने लगातार तीसरी बार जिले में टिड्डियों के हमले को नाकाम करने में सफलता प्राप्त की है. ललितपुर तहसील के जखौरा ब्लॉक के ग्राम गनगौरा में टिड्डियों के दल के पहुंचने की सूचना ग्रामवासियों ने कृषि विभाग को दी थी. कृषि विभाग और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर केमिकल का छिड़काव लगभग ढाई किमी क्षेत्र में किया. इसके बाद कृषि विभाग ने करीब 70 प्रतिशत टिड्डियों को मार गिराने का दावा किया गया है.

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह टिड्डी दल बुधवार शाम लगभग साढ़े चार बजे जिला अशोकनगर के कस्बा चंदेरी से प्रवेश किया था. इसकी सूचना जैसे ही प्राप्त हुई. तो तत्काल सभी ग्राउंड लेवल वर्कर को सक्रिय कर दिया गयी. वहीं बताया कि ललितपुर तहसील के जखौरा ब्लॉक का ग्राम गनगौरा में टिड्डियों के दल की पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई. रात 2 बजे से ऑपरेशन चालू कर दिया गया, जिसमें बड़ी मात्रा में 70 प्रतिशत टिड्डियों को मार गिराया गया है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details