उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: शराब प्रेमियों ने खरीदी 80 लाख की शराब, पहले से 15 फीसदी ज्यादा खपत - liquor sales of 80 million

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले को लॉकडाउन-3 के दौरान ग्रीन जोन में रखा गया है. शासन से शराब खोलने के मिले आदेश के बाद पहले दिन लगभग 80 लाख रुपये की शराब बिक्री हुई.

ललितपुर में शराब की दुकानें खुलीं, पहले दिन रिकॉर्ड बिक्री.
ललितपुर में शराब की दुकानें खुलीं

By

Published : May 7, 2020, 11:36 PM IST

ललितपुर: शासन के आदेश पर जिले में मंगलवार को शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई. लॉकडाउन-3 में तकरीबन डेढ़ महीने बाद शराब की बिक्री शुरू हुई. इस दौरान शराब प्रेमी शराब लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे.

सुबह 10 बजे से शाम पांच तक खुलेंगी शराब की दुकानें

जनपद में शराब की दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से शराब की दुकानों पर सिर्फ पांच ग्राहकों की उपस्थित के निर्देश जारी किए हैं.

शराब की दुकानों पर शराब प्रेमियों की लगी लाइन.

जिला आबकारी विभाग के मुताबिक पहले दिन लगभग 80 लाख रुपये की शराब बिक्री हुई, जो सामान्य से 15 फीसदी अधिक रही. आबकारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के अनुसार पिछले वर्ष जिले ने लगभग 180 करोड़ रुपये का राजस्व दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details