उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर लगेंगे स्पीकर, पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं संग गूंजेंगे देशभक्ति के गीत - एलडीए के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी

राजधानी लखनऊ में एलडीए के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसन्तकुंज आवासीय योजना का निरीक्षण (LDA Vice President Dr Indramani Tripathi) किया. इस दौरान उन्होंने प्रेरणा स्थल पर आडियो स्पीकर लगवाने के निर्देश दिये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 2:01 PM IST

लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसन्तकुंज आवासीय योजना का निरीक्षण करके राष्ट्र प्रेरणा स्थल में चल रहे निर्माण एवं विकास के कार्यों को देखा. इस दौरान उपाध्यक्ष ने प्रेरणा स्थल पर आडियो स्पीकर लगवाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 'स्पीकर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं के साथ देशभक्ति के गीत गूजेंगे.'

एलडीए के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसन्तकुंज आवासीय योजना का निरीक्षण किया

नाले की सफाई के दिए निर्देश : निरीक्षण के दौरान राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पीछे स्थित नाले में काफी मात्रा में कूड़ा-कचरा दिखाई दिया. एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने टेंडर कराके नाले की सफाई कराने के निर्देश दिये. वहीं, शिवांश वेंचर्स द्वारा प्रेरणा स्थल के सामने पूर्व निर्मित नाला-नाली के मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसके निरीक्षण में खामी मिलने पर उपाध्यक्ष ने फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ व्यवस्थित तरीके से पूर्ण कराया जाए. इसके अलावा बसंतकुंज योजना के निरीक्षण में पाया गया कि छुट्टा जानवरों के चलते हाॅर्टीकल्चर का कार्य प्रभावित हो रहा है. जानवरों के लिए स्थानों को चिन्हित कर लिया जाए, जहां से छुट्टा जानवर काॅलोनी में प्रवेश करते हैं. इसके बाद उन जगहों की फेन्सिंग करा ली जाए तथा जरूरी स्थानों पर गेट लगाकर बसंतकुंज योजना को गेटेड काॅलोनी के रूप में विकसित किया जाए. इस मौके पर अधिशासी अभियंता अजीत कुमार व सहायक अभियंता अतुल मिश्रा समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details