उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: छापेमारी में मिला प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा, जब्त कर लगाया जुर्माना - बड़ी मात्रा में पकड़ा गया प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शनिवार को सूचना मिलने पर ईओ नगर पालिका में पुलिस बल ने एक घर में बनी गोदाम में छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की है.

etv bharat
बड़ी मात्रा में पकड़ा गया प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा

By

Published : Mar 8, 2020, 12:59 AM IST

ललितपुर: हाईकोर्ट के आदेश के वावजूद भी ललितपुर शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग खुलेआम हो रहा था. शनिवार को सूचना मिलने पर ईओ नगर पालिका में पुलिस बल के साथ वार्ड नम्बर 7 चिरइयापुरा मोहल्ले के एक घर में बनी गोदाम मे छापेमारी की. जहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है. जिसको जब्त करके 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

बड़ी मात्रा में पकड़ा गया प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा
जानें पूरा मामला
  • ललितपुर शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा था.
  • अब तक प्रतिबंधित पॉलीथिन की छापेमारी में थोड़ी-थोड़ी पॉलीथिन जब्त की जा रही थी.
  • लेकिन शनिवार को सूचना पर ईओ नगर पालिका और पुलिस बल ने एक घर में बनी गोदाम में छापेमारी की.
  • गोदाम में 5 कुंतल 65 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली.
  • प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त करके 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

नगर पालिका अधिशासी अभियंता ने बताया कि कुछ दिनों से नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी. प्रमेंद्र जैन नाम का व्यापारी जो वार्ड नम्बर 7 चिरइयापुरा में कमरा किराए पर लेकर प्रतिबंधित पॉलीथिन का भंडारण करते थे और गुपचुप तरीके से शहर में बेचते थे. शनिवार को पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. जिसमें 5 कुंतल 65 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details