ललितपुर: हाईकोर्ट के आदेश के वावजूद भी ललितपुर शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग खुलेआम हो रहा था. शनिवार को सूचना मिलने पर ईओ नगर पालिका में पुलिस बल के साथ वार्ड नम्बर 7 चिरइयापुरा मोहल्ले के एक घर में बनी गोदाम मे छापेमारी की. जहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है. जिसको जब्त करके 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
- ललितपुर शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा था.
- अब तक प्रतिबंधित पॉलीथिन की छापेमारी में थोड़ी-थोड़ी पॉलीथिन जब्त की जा रही थी.
- लेकिन शनिवार को सूचना पर ईओ नगर पालिका और पुलिस बल ने एक घर में बनी गोदाम में छापेमारी की.
- गोदाम में 5 कुंतल 65 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली.
- प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त करके 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.