ललितपुरःजनपद में सोमवार की शाम एक पत्थर व्यापारी के मुनीम को बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली मार दी. इसके बाद बदमाशों ने मुनीम को गोली मारकर रकम लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुनीम से पूछताछ कर कहा कि जल्द ही इस लूट का खुलासा कर दिया जाएगा.
बता दें कि सोमवार की देर शाम जनपद के थाना बानपुर (Thana Banpur) क्षेत्र में धनकुआ के पास की है.जहां बताया जा रहा है कि एक पत्थर व्यापारी का मुनीम पंजाब नैशनल बैंक से पैसे निकाल कर ललितपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान 2 नकाब पोस बदमाशों ने मुनीम को गोली मार दी. गोली मुनीम के हाथों में लगने से वह घायल होकर गाड़ी से नीचे गिर गए. मुनीम की बैग में 4 लाख 77 हजार रुपए थे. इसके बाद बदमाश मुनीम के बैग को लेकर मौके से टीकमगढ़ की तरफ फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था मे मुनीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मुनीम का इलाज जारी है.