ललितपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में ऑल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन के बैनर तले ई-स्टाम्प पर मिलने वाले कमीशन के विरोध में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि उनके बैठने की उचित व्यवस्था की जाए. साथ ही उत्तराखंड के मॉडल के हिसाब से ई-स्टाम्प पर कमीशन की मांग की. वेंडरों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो 30 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
ललितपुर: स्टाम्प वेंडरों ने ई-स्टाम्पिंग पर मिलने वाले कमीशन को लेकर किया प्रदर्शन - commission on e stamping
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में ऑल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे स्टाम्प वेंडर उत्तराखंड के मॉडल के हिसाब से ई-स्टाम्प पर कमीशन की मांग कर रहे हैं.
स्टाम्प वेंडरों ने किया विरोध प्रदर्शन.
ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: बेगमपुरा एक्सप्रेस से 195 कछुए बरामद
स्टाम्प वेंडरों का कहना है कि सरकार में ई-स्टाम्पिंग की व्यवस्था चालू की है. इसमें कमीशन बहुत कम मिल रहा है. 23 पैसे मात्र कमीशन रखा है, जबकि उत्तराखंड में एक रुपये से ज्यादा मिल रहा है. हम लोगों की मांग है कि स्टाम्प कमीशन बढ़ाया जाए. बैठने की व्यवस्था किसी स्टाम्प वेंडर के पास नहीं है. कचहरी में सारे स्टाम्प वेंडर्स तखत पर बैठते हैं. तहसील में भी छोटे-छोटे डिब्बे बनाकर बैठे हैं.