ललितपुर: नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार मिश्र के खिलाफ वित्तीय घोटालों की शिकायतें सामने आने पर शासन ने नगर पालिका से उनकी छुट्टी कर दी है. शासन ने डॉ संजय कुमार को उनके मूल विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में वापस स्थानांतरित कर दिया है.
ललितपुर: घोटालों की शिकायतें सामने आने पर नगर पालिका ईओ की छुट्टी, भेजे गए स्वास्थ्य विभाग - ललितपुर की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तैनात नगर पालिका परिषद के ईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद शासन ने उनका तबादला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मेंं कर दिया है.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर 2 करोड़ 70 लाख रुपये के टेंडर फर्जी तरीके से आवंटित करने व सेवा प्रदाता एजेंसी का नियम विरुद्ध तरीके से नवीनीकरण एवं अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने के आरोप थे.
इस बात की शिकायत पालिका के 5 पार्षदों ने तत्कालीन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से की थी. इसके बाद तत्कालीन डीएम मानवेंद्र सिंह ने पूरे मामले की जांच कर अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार मिश्र के खिलाफ शासन से कार्रवाई की संस्तुति की थी. फिलहाल शासन की इस कार्रवाई से ललितपुर के अधिकारियों में हलचल मची हुुई है.