उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: डीएम-एसपी ने किया सीमा इलाके का दौरा, दिए आवश्यक निर्देश - ललितपुर की सीमा

यूपी के ललितपुर जिले में पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. जिले से लगे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम और एसपी ने बॉर्डर इलाकों का दौरा किया. लतितपुर स्थित सभी सात बॉर्डर को सील कर दिया गया है जो एमपी के सात जिले से सटा है.

lalitpur news
डीएम-एसपी ने किया बॉर्डर का दौरा

By

Published : Apr 24, 2020, 6:52 PM IST

ललितपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिले में लॉकडाउन-2 जारी है. इसी को लेकर आज ललितपुर डीएम और एसपी द्वारा जिले से सटे सीमाओं का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सिपाहीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ललितपुर जिले के सात बॉर्डर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सात जिले की सीमाओं से सटे हैं. जहां कोरोना पॉजिटिव के कई मामले पाए गए है. मध्य प्रदेश के 52 में से 25 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पड़ोसी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ललितपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. एहतियात के तौर पर ललितपुर जिले से लगने वाली मध्य प्रदेश के सात जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. बहुत ही आवश्यक होने पर स्क्रीनिंग के बाद किसी को भी बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति दी जा रही है. सील की गई सभी सीमाओं का लगातार ललितपुर डीएम और एसपी निरीक्षण कर रहे हैं.

बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को दिए निर्देश
वहीं, आज निरीक्षण के दौरान एसपी मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि ललितपुर जिला मध्य प्रदेश के 7 जिलों के बार्डर से लगता है, जहां कुछ कोरोना पॉजिटिव पेशेंट पाए गए हैं. कोविड-19 का संक्रमण जिले में न फैले इसी को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर को पूरी तरह सील किया है. डीएम के साथ हम रेगुलर विजिट करते हैं. जो पुलिसकर्मी बॉर्डर पर तैनात हैं उनको निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी दशा में ट्रैफिक, बॉर्डर से इधर उधर जाने न पाए, बॉर्डर पूरी तरह से सील होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details