ललितपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिले में लॉकडाउन-2 जारी है. इसी को लेकर आज ललितपुर डीएम और एसपी द्वारा जिले से सटे सीमाओं का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सिपाहीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ललितपुर: डीएम-एसपी ने किया सीमा इलाके का दौरा, दिए आवश्यक निर्देश - ललितपुर की सीमा
यूपी के ललितपुर जिले में पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. जिले से लगे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम और एसपी ने बॉर्डर इलाकों का दौरा किया. लतितपुर स्थित सभी सात बॉर्डर को सील कर दिया गया है जो एमपी के सात जिले से सटा है.
ललितपुर जिले के सात बॉर्डर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सात जिले की सीमाओं से सटे हैं. जहां कोरोना पॉजिटिव के कई मामले पाए गए है. मध्य प्रदेश के 52 में से 25 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पड़ोसी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ललितपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. एहतियात के तौर पर ललितपुर जिले से लगने वाली मध्य प्रदेश के सात जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. बहुत ही आवश्यक होने पर स्क्रीनिंग के बाद किसी को भी बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति दी जा रही है. सील की गई सभी सीमाओं का लगातार ललितपुर डीएम और एसपी निरीक्षण कर रहे हैं.