ललितपुर : ललितपुर जिले में दो दिन पूर्व एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब परिजनों को मृतक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जो आत्महत्या करने से पहले बनाया गया है. वीडियो में ठेकेदार अपनी आपबीती को बयां कर रहा है. उसने आरोप लगाया है कि दो लोगों ने ठेका देकर उससे मकान का निर्माण करा लिया. लेकिन जब पैसे मांगे तो दंबगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इससे आहत होकर वो आत्महत्या कर रहा है. वहीं मृतक ठेकेदार के भाई ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है.
दबंगों ने की थी ठेकेदार की पिटाई
कोतवाली सदर के मोहल्ला जुगपुरा निवासी ठेकेदार विनोद झा ने शुक्रवार को नेहरू नगर में एक युवक के बाड़े में जाकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ठेकेदार के भाई मनोज झा ने बताया कि उसका भाई विनोद ठेके पर मकान निर्माण का कार्य करता था. दो दिन पूर्व भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आज मृतक विनोद के मोबाइल को खोलकर देखा गया, तो उसमें एक वीडियो मिला है, जिसे उसने आत्महत्या करने से पहले बनाया था. वीडियो में उसने बताया है कि किस प्रकार दो लोगों ने उससे मकान का निर्माण कार्य करा लिया, और पैसे मांगने पर कैसे उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
'मुझे मारने वाले लोग कभी सुखी नहीं रहने चाहिए'
वीडियो में ठेकेदार विनोद झा को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि मोहल्ला नेहरू नगर निवासी विनोद गडरिया, सोनू कुशवाहा, सोनू के पिता कमल कुशवाहा ने पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने मुझे मारा. मैंने किसी से कुछ नहीं कहा कि मेरे साथ इन लोगों ने क्या बदतमीजी की, लेकिन उन्होंने रहम नहीं किया. मुझे सोनू कुशवाहा से 1 लाख 60 हजार रुपए व विनोद गडरिया से 1 लाख 35 हजार रुपए चाहिए. ये लोग जान से मारने की धमकी देकर मुझे पैसे नहीं देने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे मजबूरी में आत्महत्या करनी पड़ रही है.