ललितपुर: जिले में शुक्रवार को एक सिपाही का लड़की को नंबर मांगते हुए वीडियो शोसल मीडिया पर वारयल हो रहा है. यह वायरल वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि, मामला संज्ञान में आने पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस मामले की जांच कर वीधिक कार्यवाही की जाएगी.
लड़की के पिता का कहना है कि उनकी परचूनी की छोटी दुकान है. दुकान पर उसकी लड़की बैठी हुई थी और वह खेत में काम करने गया था. 29 सितम्बर सुबह करीब 11 बजे थाना सौजना क्षेत्र डायल 112 गाड़ी में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी बेटी से पूछा कि, तुम्हारे पापा और भाई कहां हैं. इस पर बच्ची ने जवाब दिया कि पापा खेत पर गए हैं. तब पुलिस कर्मी कहने लगे कि तुम फेसबुक पर आइडी चलाती हो, तुम अपना फोन नंबर दे दो. मना करने पर सिपाही बेटी से चिल्लाकर बुरी बातें करने लगे.