ललितपुरःसर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन बच्चों की शिक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन, जिम्मेदार अधिकारी इस अभियान को मिट्टी में मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला जिले के मड़ावरा ब्लॉक का है. सुदूर वनांचल में बसे कुर्रट गांव के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका फरजाना खातून दो साल से स्कूल में अनुपस्थित चल रही थी. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका का पति जो खुद तालबेहट ब्लॉक में शिक्षक है वह अटेंडेंस रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर से हाजिरी दर्ज करके चला जाता था.
आरोप संज्ञान में आने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश रावत ने इसकी जांच की. इसमें अध्यापिका पर 01 नवंबर 2021 विद्यालय में अनुपस्थित थी और लगातार अनमितिता बरतने का मामला सामने आया. इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से फरजाना खातून को निलंबित कर दिया साथ ही, मड़ावरा खंड शिक्षा कार्यलय में अटैच कर दिया गया.