ललितपुरःजिले में कोतवाली महरौनी क्षेत्र में निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. किसान एग्रो ट्रेड को-ऑपरेटिव के नाम की एक कंपनी निवेशकों को पैसे दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को राज्यमंत्री ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया.
जानकारी के अनुसार, ललितपुर में करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार हुए चिटफंड पीड़ित अभियुक्तों पर कार्रवाई के लिए भटक रहे हैं. शुक्रवार को राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के महरौनी में होने की सूचना पर बड़ी संख्या में चिटफंड कंपनी से धोखा खाए लोगों ने राज्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. इस पर राज्यमंत्री ने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया.
गौरतलब है कि बीते महीने चिटफंड किसान एग्रो टेक सोसायटी के नाम से महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम दरौना निवासी श्याम जी सेंगर और उसके सहयोगी धोखाधड़ी कर जनता के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ितों ने 5 अक्टूबर को कोतवाली महरौनी में केस दर्ज कराया. लेकिन, इस मामले अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ितों को जैसे ही नगर में राज्यमंत्री के आने की सूचना प्राप्त हुई. सभी एकत्रित होकर राज्यमंत्री का घेराव करने पहुंच गए. पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर राज्यमंत्री ने जल्द ही अभियुक्तों की गिरपतारी का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कहा कि मुकदमा में वांछित अभियुक्त श्याम सेंगर के बड़े भाई आशुतोष सेंगर को महरौनी मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.