ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Lalitpur) में बड़ी हलचल देखने को मिली है. 4 दिन पूर्व में सपा जिलाध्यक्ष के पद के लिए कैलाश यादव को चुना गया था, लेकिन आज (24 जनवरी) सपा ने ज्योति सिंह लोधी को ललितपुर (Jyoti Singh Lodhi Lalitpur) की कमान सौंपी है. वहींं लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर 4 दिन पहले ऐसा क्या हुआ था कि सपा जिलाध्यक्ष को बदलना पड़ गया.
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश यादव (Kailash Yadav Samajwadi Party) को चार दिन पहले जिला अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें चार दिन में चलता कर दिया. बता दें कि कैलाश यादव पूर्व में जिलाध्यक्ष पद का निर्वाह कर चुके है और वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख ब्लॉक जखोरा पद निर्वाह कर कर रहे हैं.
226 विधानसभा ललितपुर (Lalitpur Vidhan Sabha 226) से ज्योति सिंह लोधी सपा से टिकट मांग रही थी, लेकिन ललितपुर 226 विधानसभा से जाति समीकरण के चलते रमेश कुशवाहा को टिकट मिला. इसलिए लोधी समुदाय को साधने के लिए ज्योति सिंह लोधी को सपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव सहित 28 लोगों पर 12 अक्टूबर को नाबालिक लड़की ने रेप किए जाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.