उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा, 'किसकी सरकार में रिहा हुआ था मसूद अजहर?'

ललितपुर में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पूछा कि मसूद अजहर को किस सरकार ने रिहा किया है. भाजपा वाले सब की जीत का श्रेय लेना चाहते हैं, ये भारत की जीत का श्रेय भी लेना चाह रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर बोला हमला.

By

Published : May 4, 2019, 2:51 PM IST

ललितपुर: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. अब तक 4 चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं. इस दौरान सभी राजनैतिक दल एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ललितपुर पहुंचे. यहां उन्होंने वैश्विक आतंकी मसूद अजहर को लेकर कहा कि मसूद अजहर किसकी सरकार में रिहा हुआ.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर बोला हमला.

क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
⦁ कौन सी सरकार मसूद अजहर को भारत सरकार के विमान में बैठाकर देश के विदेश मंत्री के द्वारा स्कोट करके फाइव स्टार गेस्ट के रूप में उनको अफगानिस्तान छोड़ने के लिए ले गई थी.
⦁ उस व्यक्ति पर दोबारा आतंकी लेवल लगाने के लिए भाजपा सरकार ने ही नहीं कई सरकारों ने लड़ाई लड़ी, कांग्रेस सरकार ने भी 10 साल लड़ाई लड़ी.
⦁ ये जीत भाजपा की जीत नहीं है, ये भारत की जीत है. लेकिन भाजपा की आदत की है कि यदि आपकी जीत है तो भाजपा ले लेगी और भारत की जीत को भी भाजपा लेना चाहती है.
⦁ ये पान पकौड़े वाली जुमलेबाजों की सरकार है. इन्होंने जिस आतंकी को रिहा किया आज उसी को आतंकी कहलाने में पटाखे फोड़ रहे हैं.

कसूर किसका है, कौन गया था इनको रिहा करने, किसकी सरकार में रिहा हुआ था मसूद अजहर?
-ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details