उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी मंडलायुक्त ने ललितपुर जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख भड़के - काशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय

झांसी मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने ललितपुर जिला मुख्यालय पर स्थित काशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी को देखकर मंडलायुक्त ने CMS को कड़ी फटकार लगाई.

jhansi commissioner inspected lalitpur district hospital
झांसी कमिश्नर ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 11, 2020, 4:43 PM IST

ललितपुर:झांसी मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र ने जिला मुख्यालय स्थित काशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी को देखकर मंडलायुक्त ने CMS को जमकर फटकार लगाई. वहीं 2 दिन के अंदर जिला संयुक्त चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था को ठीक करने के निर्देश देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी.

झांसी मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
ललितपुर में कोरोना के लिए किस प्रकार की व्यवस्थाएं हैं, निगरानी समितियां किस प्रकार काम कर रही हैं, साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान किस तरीके से संचालित किया जा रहा है, इन सभी का निरीक्षण करने के लिए झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरीक्षण किया. अस्पताल में जगह-जगह गंदगी को देखकर मंडलायुक्त भड़क गए और CMS को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही 2 दिनों के अंदर जिला संयुक्त चिकित्सालय में फैली अव्यवथाओं को ठीक करने की चेतावनी दी.

जानकारी देते झांसी मंडलायुक्त
मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि शौचालयों की हालत खराब है. इसके साथ ही हर जगह अव्यवस्थाएं देखने को मिली. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी हो सकती है, मगर जितने भी संसाधन हैं, उनका सही तरीके से सदुपयोग करने पर चीजें सही हो सकती हैं. कोरोना की वजह से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में टेस्टिंग हो रही है, सैंपल लिए जा रहे हैं. मगर एल-1 हॉस्पिटल तालबेहट में है, उसकी कैपेसिटी केवल 30 प्रतिशत है. जल्द ही वह हॉस्पिटल भी भर जाएगा तो दूसरी जगह तलाश करनी होगी. कोरोना के प्रति सरकार का निर्देश है कि 5 तारीख से 15 तारीख तक विशेष अभियान चलाया जाए.

इस अभियान के माध्यम से डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, एईएस, जैसी बीमारियों का नियंत्रण करना है. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं चल रही हैं मगर और भी अच्छे काम कराने की आवश्यकता है. जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर सतर्क किया है. उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर सभी अव्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details