उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: समाधान दिवस में पहुंचे झांसी कमिश्नर, सुनी लोगों की समस्याएं - sadar tehsil

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में झांसी मंडल कमिश्नर पहुंचे. वहां आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और तत्काल संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. समाधान दिवस में पशुपालन विभाग का कोई भी तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद नहीं रहा.

etv bharat
सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन

By

Published : Dec 18, 2019, 4:18 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 4:34 PM IST

ललितपुर:सदर तहसील में महीने के तीसरे मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में झांसी मंडल कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा पहुंचे. कमिश्नर ने समाधान दिवस पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और तत्काल संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं समाधान दिवस में पशुपालन विभाग का कोई भी तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद नहीं रहा, जिसके चलते कमिश्नर ने CBO की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए दंडात्मक कार्रवाई की बात कही.

सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन.

खास बातें-

  • सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में झांसी मंडल कमिश्नर पहुंचे.
  • फरियादियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.
  • समाधान दिवस में पशुपालन विभाग का कोई भी तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद नहीं रहा.
  • कमिश्नरने CBO की कार्यप्रणाली से नाराजगी जताते हुए दंडात्मक कार्रवाई की बात कही.
  • मंडलायुक्त का कहना है कि तहसील स्तर पर बाकी सभी अधिकारी मौजूद मिले हैं.

आज तहसील दिवस में सबकी शिकायतों को सुना गया, जो तहसील स्तर के अधिकारी हैं वो यहां मौजूद हैं. पशुपालन विभाग का तहसील स्तरीय अधिकारी यहां नहीं है. उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करूंगा. CBO की कार्यप्रणाली अच्छी नहीं लग रही है, वो ठीक से काम नहीं कर रहे है. अन्य चीजों को भी देख रहे हैं, काफी सुधार हुआ है. अभी और सुधार करने की जरूरत है.
-सुभाष चंद्र शर्मा, कमिश्नर

Last Updated : Dec 18, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details