उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में हाई सिक्योरिटी जेल बना रहे हैं- मंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' - high security jail will be built in lalitpur

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जय कुमार ने सरकार के कामों की तारीफ की. प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ललितपुर का सौभाग्य है कि यहां हाई सिक्योरिटी जेल बन रही हैं. यहां पर हाई सिक्योरिटी जेल बनने के बाद उसकी त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी.

etv bharat
ललितपुर में बन रही हाई सिक्योरिटी जेल.

By

Published : Jan 17, 2020, 2:55 PM IST

ललितपुर:जिले के एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश सरकार के कारागार, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' पहुंचे. जहां उन्होंने कहा सौभाग्य है कि यहां एक हाई सिक्योरिटी जेल बनाई जा रही है. मुलाकात के दौरान जिनका नाम दिया जाएगा, वही आदमी मुलाकात कर सकेगा. इसके अलावा कोई भी आदमी मुलाकात नहीं कर सकेगा. उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बहुत अच्छे से काम कर रही है.

ललितपुर में बन रही हाई सिक्योरिटी जेल.

खास बातें

  • एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कारागार मंत्री जय कुमार ने सरकार के कामों की तारीफ की.
  • उन्होंने कहा कि ललितपुर का सौभाग्य है, कि यहां एक हाई सिक्योरिटी जेल बन रही हैं.
  • यहां पर हाई सिक्योरिटी जेल बनने के बाद उसकी त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी.
  • मुलाकात के दौरान जिनका नाम दिया जाएगा, वही आदमी मुलाकात कर सकेगा.


ललितपुर का शौभाग्य है कि यहां पर एक हाई सिक्योरिटी जेल बन रही है. यदि आम जनता और किसानों ने विरोध किया है, तो यहां के लोगों और पत्रकार साथियों से आग्रह करूंगा, कि यह जेल न तो डिस्ट्रिक्ट जेल है,और न सेंट्रल जेल है. यह हाई सिक्योरिटी जेल बन रही है. यहां पर हाई सिक्योरिटी जेल बनने के बाद उसकी त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. अपराधी से मुलाकात के लिए बहुत मानक है. मुलाकात में जिनका नाम देंगे वही आदमी केवल मुलाकात कर सकता है. आप देखेंगे कि प्रदेश में बड़ी आपराधिक घटनाएं नहीं होंगी. वहीं जिले में उद्योग देने से संबंधित सवाल पर कहा कि मेरे पास जेल विभाग है, तो जेल विभाग की ही बात करूंगा.
जय कुमार सिंह जैकी, कारागार, राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details