ललितपुर: शहर के घंटाघर प्रांगण में उद्योग व्यापार मंडल ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. ललितपुर में बन रही हाईटेक जेल को लेकर व्यापारियों ने धरना दिया है. वहीं अपनी दूसरी मांग स्वकर प्रणाली को वापस लेने की बात कही है. कचरा उठाने को लेकर जो निर्धारित शुल्क है उसको वापस लिया जाए. सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन और बड़ा करेंगे.
हाईटेक जेल के विरोध में व्यापारियों का धरना. व्यापार मंडल के लोगों ने किया प्रदर्शन
- घंटाघर प्रांगण में उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
- जिले में बनने जा रही हाईटेक जेल की जगह उद्योग, इंडस्ट्रीज, कारखाने लगें.
- वहीं व्यापारियों की दूसरी मांग है कि स्वकर प्रणाली को वापस लिया जाए.
- कचरा उठाने को लेकर जो निर्धारित शुल्क है उसको लेकर भी प्रदर्शन किया.
- सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.
वहीं इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नरेंद्र जैन कडंकी ने कहा किललितपुर बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा जिला है. यहां पर लोग रोजगार, इंडस्ट्री और कारखाने की मांग करते है. ललितपुर जिले में जेल खोलकर उसे अपराध की मंडी न बनाया जाए. जो कैदी यहां निवास करेंगे. तो उनके परिजन, गुर्गे और चहेते बड़ी संख्या में शहर में अपराध करेंगे. जिससे अपराध शून्य ललितपुर जिला अपराध की मंडी बनेगा. मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार चाहता हूं. दुकानदारों की सुरक्षा चाहता हूं, उनके परिवार की सुरक्षा चाहता हूं.
तीन मुद्दों को लेकर व्यापार मंडल ने धरना दिया है. ललितपुर में बन रही 5000 कैदियों की संख्या की हाईटेक जेल, दूसरा मुद्दा नगर पालिका के द्वारा असंवैधानिक तरीके से संपत्ति कर के नाम से स्वकर जो जिले की जनता के ऊपर गैर कानूनी तरह से थोपा जा रहा है और नगर में जो कचरा उठाने को लेकर जो शुल्क निर्धारित किये गए हैं. उसे भी वापस लिया जाए. यदि हमारी मांगों को प्रदेश सरकार नहीं मानती है तो आगे इससे भी बड़ा जन-आंदोलन करेंगे.
महेंद्र जैन मयूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल