ललितपुरः जिले में सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत गौ संरक्षण के गौशालाओं का निर्माण हुआ है. ललितपुर को उत्तर प्रदेश में इस योजना का आइकॉन बनाया गया, लेकिन अब यहां बैठे अधिकारियों ने इस अपनी कमाई का जरिया बना लिया है. प्रभारी जिला पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश पांडये का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक ठेकेदार से टेंडर दिलाने के एवज में 3 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि ललितपुर जिले में कुल 27 गोशाला हैं. उन गोशालाओ में कुल 29,401 पशु हैं. जिसमें 30 रुपये प्रतिदिन एक जानवर पर भूसा, चूनी, साइलेज पर खर्च होता है. कुल गोवंशों के सापेक्ष 8 लाख 82 हजार 30 रुपये खर्च किये जाते हैं. आपूर्ति के लिए भूसा और चूनी व साइलेज का आपूर्ति के लिए टेंडर निकाले जाते हैं. जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.