ललितपुर:जखौरा थाना क्षेत्र के मैनवार गांव में एक दंपति के शव पेड़ लटके मिलने पर सनसनी फैल गई. गृह क्लेश के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया है. दोनों ने बेतवा नदी किनारे एक पेड़ पर साड़ी के सहारे लटककर कर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार पत्नी अपने मायके जाने को लेकर जिद कर रही थी. इसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था.
पेड़ से लटके मिले पति-पत्नी के शव. पेड़ से झूलते मिले शव
मैनवार निवासी शंकर लोधी (31) और उसकी पत्नी हर्ष (29) के बीच मायके जाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में आकर दोनों ने बेतवा नदी किनारे एक पेड़ पर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
इस बात की जानकारी नदी किनारे तैनात चौकीदार ने थाना जखौरा पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना इंचार्ज और सीओ तालबेहट तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की गहनता से जांच में जुट गई है. मृतक दंपति का विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ था, उनका 2 वर्ष का एक बच्चा भी है.
पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी कलह के कारण दंपति के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. गहनता से छानबीन कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.