उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: पति ने पत्नी को गोली मारकर की खुदकुशी

ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते पति ने खुद को और अपनी पत्नी को भी गोली मार दी. इसमें पति की मौके पर मौत हो गई और पत्नी को झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.

etv bharat
ललितपुर: पति ने पत्नी को गोली मारकर की खुदकुशी

By

Published : May 1, 2020, 6:31 AM IST

ललितपुर: जिले में घरेलू विवाद के चलते पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा के पास रिशाला मंदिर के पास की है. वहीं गोली लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई और घायल पत्नी को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

ललितपुर: पति ने पत्नी को गोली मारकर की खुदकुशी
मोहल्ला आजादपुरा रिशाला मंदिर के पास घरेलू कलह के चलते पति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी जब आजाद जैन के घर पहुंचे. तो पति-पत्नी जमीन पर पर पड़े दिखे. उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी और दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में डॉक्टरों ने पति आजाद जैन को मृत घोषित कर दिया और पत्नी की हालत की गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. वहीं जब आजाद की मौत की खबर परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक के परिजनों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

कोतवाली थाना अंतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी. फिर खुद को भी सिर में गोली मार ली है. उसकी मौके पर ही डेथ हो गई, जबकि पत्नी को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इसमें वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details