ललितपुर: जिले में घरेलू विवाद के चलते पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा के पास रिशाला मंदिर के पास की है. वहीं गोली लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई और घायल पत्नी को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
ललितपुर: पति ने पत्नी को गोली मारकर की खुदकुशी
ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते पति ने खुद को और अपनी पत्नी को भी गोली मार दी. इसमें पति की मौके पर मौत हो गई और पत्नी को झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
अस्पताल में डॉक्टरों ने पति आजाद जैन को मृत घोषित कर दिया और पत्नी की हालत की गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. वहीं जब आजाद की मौत की खबर परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक के परिजनों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
कोतवाली थाना अंतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी. फिर खुद को भी सिर में गोली मार ली है. उसकी मौके पर ही डेथ हो गई, जबकि पत्नी को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इसमें वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक