उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: पहले पत्नी को गोली मारी, फिर कर ली आत्महत्या - महरौनी कोतवाली

ललितपुर जिले के महरौनी कोतवाली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता और महरोनी कोतवाली प्रभारी ए के चौहान घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Aug 9, 2019, 8:59 AM IST

ललितपुर: जनपद के महरौनी कोतवाली में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां शराबी पति ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली.

क्या है पूरा मामला

  • मामला महरौनी कोतवाली के खितवांस गांव का है.
  • यहां के रहने वाले देवेंद्र यादव (36) ने अपनी पत्नी की गुरुवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी.
  • मृतक कल्याणी देवी (32) उस समय खाना बना रही थीं.
  • पत्नी को मारने के बाद देवेंद्र यादव ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

ह भी पढ़ें:हरदोई: जमीन विवाद में व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या

मृतक देवेंद्र के 13 वर्षीय पुत्र ने बताया कि रात में पापा शराब के नशे में घर आए और खाना बना रही मम्मी से उनकी लड़ाई हो गई. फिर उन्होंने लाइसेंसी बन्दूक से मम्मी को गोली मार दी. उसके बाद खुद गोली मार ली. घटना स्थल पर ही दोनों की मोत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details