उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः दौरे पर राज्यमंत्री, 'डेडलाइन पर पूरे हों विकास कार्य' - ललितपुर ताजा समाचार

यूपी के ललितपुर में प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री ने एक दिवासीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अधिकारियों को समय पर विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए.

etv bharat
आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव.

By

Published : Jan 2, 2020, 8:56 PM IST

ललितपुरःजिले के एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव पहुंचे. यहां कलेक्ट्रेट सभागार में आलाधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की. बैठक में राज्यमंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों को निर्धारित लक्ष्य और तिथि में पूरा करने के निर्देश दिए.

जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यमंत्री.

राज्यमंत्री ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना चल रही हैं. उनके क्रियान्वयन के बारे में अधिकारियों से चर्चा की गई है. जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में भी बातचीत की गई.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: फंदे से झूलता मिला युवती का शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है. नागरिकता संशोधन कानून पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. वहीं पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था कायम की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details