ललितपुर: जनपद के पॉश इलाके सिविल लाइंस में एक घर से चोर लाखों रुपये उड़ाकर फरार हो गए. चोरी के समय मकान मालिक अपनी दुकान पर था. उसकी भाभी घर में सो रही थी. चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ललितपुर में दिनदहाड़े लाखों रुपयों की चोरी - इंस्पेक्टर सजंय कुमार शुक्ला
यूपी के ललितपुर में एक घर में दिनदहाड़े लाखों रुपयों की चोरी हो गई. चोरी के समय मकान मालिक अपनी दुकान पर था. चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस में रहने वाले अरविंद कुमार जैन दोपहर के समय अपनी दुकान पर थे. उसकी भाभी घर में सो रही थी. इस दौरीन चोर घर के पीछे वाले हिस्से का ताला तोड़कर अंदर घुसे. चोरों ने अलमीरा में रखे हजारों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए. जब मकान मालिक की भाभी की नींद खुली तो घर के पीछे वाले हिस्से का ताला टूटा पाया गया. साथ ही कमरे में अलमीरा और बक्सा खुला पाया. इसके बाद मामले की जानकारी अपने देवर और पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मकान मालिक अरविंद ने बताया कि उनके घर में चोरी हुई है. चोर सोने की चेन-अंगूठी और हजारों रुपये की नकदी ले गये. उन्होंने बताया कि दोपहर के समय वह दुकान पर थे. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सजंय कुमार शुक्ला ने बताया है कि सूचना प्राप्त हुई थी कि सिविल लाइंस मोहल्ले में रहने वाले अरविंद कुमार जैन के घर में चोरी हुई है. सूचना पाकर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.