उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी को मिला जान से मारने का धमकी भरा पत्र - ललितपुर

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी को धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में शरारती तत्वों ने इस्लाम का हवाला देते हुए पदाधिकारी को कमलेश तिवारी हत्याकांड की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दी है.

etv bharat
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी को धमकी भरा पत्र लिखा गया है

By

Published : Feb 9, 2020, 8:39 PM IST

ललितपुर:जिले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी के घर एक धमकी भरा पत्र चस्पा मिला है. पत्र में शरारती तत्वों ने इस्लाम का हवाला देते हुए पदाधिकारी को कमलेश तिवारी हत्याकांड की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दी है. घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी देते हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी.


सदर कोतवाली अंतर्गत बड़ी माता मंदिर के पास रहने वाले बंटू महाराज सनातनी के घर रविवार की सुबह एक फतवा टाइप का पत्र चस्पा मिला. पत्र में धमकी भरे लहजे में उनको कमलेश तिवारी हत्याकांड की तरह अंजाम भुगतने की धमकी मिली है. इसके साथ ही पत्र में उनके पत्नी और बेटी को भी अपशब्द कहे गए हैं.

इस पत्र के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी के घर के सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंटू महाराज सनातनी का कहना है कि वह हिंदू जागरण मंच, बीजेपी और आरएसएस जैसे संगठनों से जुड़े रहे हैं. हिंदू धर्म के प्रति उनके अपार प्रेम को देखकर उन्हें ऐसा पत्र दिया गया है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच की जा रही है. मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ललितपुर: नशे में धुत युवक ने जिला अस्पताल में किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details