ललितपुर:कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 4 मई से देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो चुका है. साथ ही शासन ने जिले को ग्रीन जोन में रखा है. बता दें कि बावजूद इसके जिलाधिकारी ने व्यापारियों को कोई रियायत नहीं दी है. दरअसल व्यापारियों को बड़ी उम्मीद थी कि जिले में कोरोना संक्रमित कोई मरीज नहीं होने के चलते लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान कुछ रियायतें मिल सकती हैं. लेकिन पूर्व में निर्धारित खाद्यान, विद्युत उपकरण और किताबों की ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है.
किताबों और खाद्यान की खुलीं दुकानें
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के लिहाज से पूरे देश को तीन जाेन (रेड, ऑरेंज व ग्रीन) में बांटा है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान ऑरेंज व ग्रीन जोन में लोगों को कुछ राहत दी है. बता दें कि ललितपुर में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं होने से जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. जिसको लेकर कुछ व्यापारी तो अपनी दुकानें खोलने को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में ललितपुर में खाद्यान्न, विद्युत उपकरण व किताबों की ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है.