उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आज पहुंचेंगी ललितपुर, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल - राज्यपाल का ललितपुर दौरा

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज ललितपुर पहुंचेंगी. यहां राज्यपाल कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी. साथ ही वे पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी.

राज्यपाल
राज्यपाल

By

Published : Nov 18, 2021, 10:52 AM IST

ललितपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज ललितपुर पहुंचेंगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं टीबी मरीजों से सम्बंधित स्वयं सहायता समूहों-संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी.

समीक्षा बैठक टीबी रोग के उन्मूलन पर केंद्रित होगी. इसके बाद राज्यपाल जिला कारागार में बंदियों विशेषकर महिला बंदियों से मिलकर उनके लिए आवश्यक उपयोगी वस्तुएं प्रदान करेंगी. फिर राज्यपाल राजकीय इंटर काॅलेज में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगी.

यह भी पढ़ें:इस बार देव दीपावली पर बदलेगा महा गंगा आरती का इतिहास, बेटियां करेंगी देवताओं का धरती पर आह्वान

इसमें बुन्देलखंड विश्वविद्यालय झांसी और कृषि एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति भी उपस्थित रहेंगे. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रामनगर स्थित पं. दीनदयाल वृद्धजनों के आश्रम का भी भ्रमण करेंगी. यहां वे वृद्धजनों से मुलाकात कर उन्हें उपयोगी सामग्री का वितरण करेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details