ललितपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज ललितपुर पहुंचेंगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं टीबी मरीजों से सम्बंधित स्वयं सहायता समूहों-संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी.
समीक्षा बैठक टीबी रोग के उन्मूलन पर केंद्रित होगी. इसके बाद राज्यपाल जिला कारागार में बंदियों विशेषकर महिला बंदियों से मिलकर उनके लिए आवश्यक उपयोगी वस्तुएं प्रदान करेंगी. फिर राज्यपाल राजकीय इंटर काॅलेज में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगी.