ललितपुरःजिले में पड़ोसी द्वारा बदनाम करने पर युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि समय रहते हुए परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच गई. युवती का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना मड़ावरा अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक सरेआम गालियां देकर और झूंठे लांछन लगाकर उसकी बदनामी कर रहा है.
पड़ोसी ने किया बदनाम तो युवती ने खाया जहर - girl ate poison in lalitpur
ललितपुर में ए युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आरोप है कि पीड़िता का पड़ोसी उसे बदमाम कर रहा है.
कॉन्सेप्ट इमेज
पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे तंग आकर उसने जान देने की कोशिश की. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को आए दिन कुछ लोग परेशान कर रहे हैं. उनकी बेटी ने बदनामी की वजह से आत्मघाती कदम उठाया. वहीं, थानाध्यक्ष मड़ावरा प्रेमचंद वर्मा ने बतया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की भी तलाश जारी है.
इसे पढ़ें- दुराचार पीड़िता के 20 सप्ताह के गर्भ को गिराने का आदेश, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा