ललितपुर: जाखलौन थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के दो युवकों ने नाबालिग के साथ तीन माह पहले सामूहिक दुष्कर्म किया था, इससे बच्ची गर्भवती हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
क्या है पूरा मामला
मामला जाखलौन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक नाबालिग से गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.