ललितपुरः गरीब कमजोर एवं अनपढ़ लोगों को रुपये दोगुने करने के नाम पर उनका पूरा धन हड़पने के मामले क्षेत्र में बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते दो माह से चर्चा में रहे करोड़ों की ठगी के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन क्षेत्र में एक और ठगी का मामला उजागर होने से आम लोगों में डर के साथ आक्रोश भी व्याप्त है. गरीब एवं मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों की कमाई पर ठग अपनी निगाहें जमाए हुए हैं.
महरौनी कोतवाली क्षेत्र के भैरा ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा. प्रार्थना पत्र में पीड़ितों ने बताया कि उनके ही गांव का एक व्यक्ति पल्स कंपनी का एजेंट बनकर रुपये दोगुने करने के लिए बोलकर हम लोगों से करीब पांच लाख से अधिक की धनराशि हड़प ली. लोगों के अनुसार पैसे जमा किए हुए लगभग 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है. अब पैसा मांगने पर आरोपी ने बताया कि उसकी कंपनी पैसे लेकर भाग गई है और अब वह पैसे नहीं देगा. वहीं, लोगों का कहना है कि, जब जमा किया था तो आरोपी ने स्वयं की जिम्मेदारी ली थी.