ललितपुर: गुरुवार को कोतवाली तालबेहट के पास नेशनल हाईवे 44 (Lalitpur Kotwali Talbehat NH 44) पर तेज रफ्तार ट्रक ने 4 गायों को रौंद दिया. इससे चारों गायों की मौके पर ही मौत (four cow died due to truck collision in Lalitpur) हो गई. इस घटना के बाद महांडलेश्वर रामगोपाल दास ने समर्थकों के साथ हाईवे को जाम कर दिया.
इंदौर के खतीपुरा राम मंदिर के महामंडलेश्वर अपने कापिले के साथ हाईवे 44 से गुजर रहे थे. तभी यह हादसा (four cow died due to truck collision in Lalitpur) हो गया. रामगोपाल दास ने जैसे ही मृत गायों को देखा, तो उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद (Lalitpur NH 44 people blocked) कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.