ललितपुर :राष्ट्रीय राजमार्ग(National Highway) की अधिग्रहीत जमीन बेचने के मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश खटीक को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने रमेश खटीक को सोमवार को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण झांसी के कार्यालय सहायक ने इस मामले में 2 माह पहले पूर्व पालिकाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी सहित 4 आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तहरीर में बताया गया था कि गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा झांसी से ललितपुर एनएच-44 बनाने, रखरखाव करने व संरक्षण के लिए नियुक्त किया गया है.
इस राजमार्ग के लिए 10 मई 2005, 1 मई 2006 एवं 20 नवंबर 2006 को आराजी संख्या 5415/4 का करकवा 0.142 हेक्टेयर स्थित जमीन बाहर हद व अंदर हद का अधिग्रहण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पक्ष में किया जा चुका है. इस प्रकार यह संपत्ति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भारत सरकार की हो गई है.