ललितपुर : ललितपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक (Ramesh Khatik) को भूमाफिया घोषित किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर उन पर कार्रवाई की गयी.
उप जिलाधिकारी सदर (Deputy District Magistrate Sadar) डॉक्टर संतोष कुमार उपाध्याय ने प्रेस नोट जारी कर इस बात की पुष्टि की. जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार ने 18 सितंबर 2021 को तहसील स्तरीय एंटी भूमाफिया टॉस्क फोर्स समिति की बैठक की.
इस दौरान जनपद में प्राप्त अवैध कब्जा संबंधी प्रकरण की जांच आख्या के आधार पर तहसील ललितपुर क्षेत्र अंतर्गत सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे का संज्ञान लिया. इस दौरान अवैध कब्जेदार रमेश खटीक सुभाषपुरा ललितपुर तहसील व जिला ललितपुर को भूमाफिया घोषित किया गया.