उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः वैन और बाइक की टक्कर, पांच लोग घायल - वैन और बाइक में टक्कर

यूपी के ललितपुर जिले में वैन और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जबकि मौके पर ही बाइक जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
सड़क हादसे में बाइक में लगी आग

By

Published : Sep 17, 2020, 10:45 PM IST

ललितपुरः जिले में वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद बाइक मौके पर ही जलकर खाक हो गई. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत स्थित ग्राम मसौरा के पास की है. वहीं ग्रामीणों के अनुसार वैन चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए. उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौरा के नजदीक वैन और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें 5 लोग घायल हो गए. वहीं भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि मौके पर ही बाइक में आग लग गई और बाइक जलकर खाक हो गई. सभी घायलों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां पर बाइक सवार 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान के अनुसार वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई है. इस हादसे में वैन वाले की पूरी गलती है. वहीं क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि महरौनी रोड पर मसौरा ग्राम के पास वैन और मोटरसाइकिल में एक्सीडेंट हो गया है. वैन में 2 लोग और मोटरसाइकिल पर 3 लोग थे. घायलों को पुलिस की गाड़ी से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर इलाज चल रहा है. वहीं बताया कि एक्सीडेंट से चिंगारी निकली और मोटरसाइकिल में आग लग गई, जिससे मोटरसाइकिल जल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details