ललितपुरः जिला संयुक्त चिकित्सालय में आग लगने पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं कि जिला अस्पताल में आग की स्थिति में उससे निपटने के लिए संसाधनों की कमी है. बता दें, यहां 14 लाख की आबादी पर एक ही बड़ा चिकित्सालय है.
ललितपुरः जिला अस्पताल में नहीं है आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित मान्यवर कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय में आग लगने पर बचाव के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज दूर-दराज के क्षेत्रों से अपना इलाज कराने के लिए आते हैं.
ऐसा नहीं है कि कोई व्यवस्था नहीं है. हमारे पास रेत की बाल्टियां और कुछ फायर एक्सटिंग्विशर हैं, जो संख्या में कम हैं. अग्निशमन दल ने फायर ऑडिट किया था. उसमें उन्होंने कहा था कि 65 फायर एक्सटिंग्विशर और 8 co2 फायर एक्सटिंग्विशर की जरूरत है. उसके अलावा होसरिल पूरे अस्पताल में होना चाहिए. उनका कहना था कि 1 लाख लीटर का पानी का टैंक ग्राउंड लेवल पर और 10 हजार लीटर का टैंक छत पर होना चाहिए. मैंने इसके लिए कई बार महानिदेशालय को पत्राचार किया है, लेकिन अभी तक कोई जबाब नहीं आया है. हमारी पूरी कोशिश होगी कि अतिशीघ्र फायर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था हो सके.
डॉ. एसके वासवानी, मुख्य चिकित्साधिकारी