उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: तीन झोपड़ियों में लगी आग, अनाज सहित सारा सामान जलकर खाक - तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक

यूपी के कासगंज जनपद में अज्ञात कारणों से लगी आग में किसानों की तीन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. इन झोपड़ियों में रखा किसानों का अनाज और घरेलू सामान सब जल गया.

kasganj news
कासगंज: तीन झोपड़ियों में लगी आग.

By

Published : Mar 29, 2020, 8:28 PM IST

कासगंज:जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के नगला खार में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से किसानों की तीन झोपड़ियों में आग लग गई. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. वहीं आग से झोपड़ियों में रखा अनाज और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया.
झोपड़ियों में रखा सामान गल्ला, नकदी, चारपाई, बिस्तर, कपड़े सभी जल गए. सूचना पर पहुंचे राजस्व कानूनगो जगदीश प्रसाद और लेखपाल रूप किशोर ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी.

कासगंज: तीन झोपड़ियों में लगी आग.

कासगंज: राहगीरों का किया जा रहा चेकअप, सुरक्षित पहुंचाया जा रहा घर

तहसीलदार तिमराज सिंह ने बताया, कि ग्राम नगला खार में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से रनवीर, धर्मपाल पुत्रगण दाताराम और दीपचंद्र पुत्र रामप्रसाद की झोपड़ी जली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details