उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग, दो घर जलकर राख - सिलेंडर फटने से घर में लगी आग

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सोमवार को LPG सिलेंडर फटने से दो मकान जलकर राख हो गए. वहीं करीब 10 क्विंटल राशन भी जलकर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

fire broke out in a house
घर में आग

By

Published : Apr 27, 2020, 7:59 PM IST

ललितपुरः तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव भादौना में सोमवार को रसोईं गैस का सिलेंडर फटने से दो घर जलकर राख हो गए. कड़ी मशक्क के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तालबेहट तहसीलदार कृष्ण कुमार ने लेखपाल दीनदयाल को आग से हुए नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए.

भादौना निवासी हरनाम राजपूत अपने खेत पर था और उसकी पत्नी मकान में थी. तभी अचानक मकान के दूसरे कमरे में रखा गैस सिलेंडर फट गया. इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घर में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. वहीं घर में मौजूद पत्नी बाल-बाल बच गई.

आग लगने के बाद मौजूद भीड़.
फटे सिलेंडर का टुकड़ा.

सिलेंडर से लगी आग से कमरे के पहली मंजिल में रखा लकड़ी का सामान और कमरे में रखा लगभग 10 क्विंटल खाद्यान्न जल कर राख हो गया. वहीं इस आग चपेट में आने से पड़ोसी लक्ष्मण राजपूत का भी घर जल गया. वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची थी तब तक में ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details