ललितपुर : जिले के थाना मड़ावरा के एक गांव में बीते शनिवार को एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. मृतका के पिता की तहरीर पर मड़ावरा पुलिस ने गांव के ही दो महिलाओं, दो युवकों पर धमकाने और आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा पंजीकृत किया है.
युवती की आत्महत्या के मामले में दो महिलाओं समेत चार पर FIR - ललितपुर में आत्महत्या
ललितपुर में युवती की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में दो महिलाओं समेत चार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.
थाना मड़ावरा के ग्राम साढूमल निवासी सुदामा पुत्र रल्ली अहिरवार ने अपनी तहरीर में बताया कि अनीता पत्नी जोधन अहिरवार, रामकली पत्नि मुकेश अहिरवार ने उसकी बेटी को गांव के दो लड़कों से अवैध संबंध बनाने के लिये जबरदस्ती करती थीं. इसके साथ ही गांव के ही दिनेश पुत्र परमलाल अहिरवार और दयाराम पुत्र काशीराम उसकी बेटी को अवैध संबंध बनाने के लिये धमकाते थे. मृतका के पिता ने कहा कि इस नाजायज काम के लिये बार-बार धमकाने के चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर चारों अभियुक्तों के खिलाफ मड़ावरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचंद ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर चार अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी.