उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: महिला ने पति पर लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, मुकदमा दर्ज - religion change in lalitpur

जिले में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. यहां सदर कोतवाली में एक महिला ने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ललितपुर.

By

Published : Jul 1, 2019, 11:33 AM IST

ललितपुर: जिले में सदर कोतवाली के बुड़वार ग्राम में एक महिला ने अपने ही पति पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि ईसाई धर्म के दंपत्ति के साथ मिलकर उसका पति धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता है. इस मामले में महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भी दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते एसपी मिर्जा मंजर बेग.

क्या है पूरा मामला

  • मामला ललितपुर के सदर कोतवाली अंतर्गत बुड़वार गांव का है.
  • पीड़ित महिला के अनुसार उसका पति दिनेश शराब का लती है.
  • गांव के रोहित और आराधना नाम के ईसाई दंपत्ति ने पति को पैसे और शराब का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया.
  • महिला का कहना है कि धर्म परिवर्तन के बाद पति उसे भी धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा है.
  • पीड़ित महिला का कहना है कि विरोध करने पर पति उससे मारपीट और गाली-गलौज करता है.
  • पति ने उसे तलाक देने की धमकी देकर घर से निकाल दिया है.

एक पत्नी ने पति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके पति द्वारा जबरदस्ती दूसरा धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस मामले में तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details