उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: महंगा पड़ा मॉक ड्रिल का वीडियो बनाकर वायरल करना, 5 लोगों पर मुकदमा - fake video of corona patient viral in lalitpur

ललितपुर में कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिये मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में सीएमओ ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

lalitpur news
डॉ. प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी

By

Published : Mar 23, 2020, 3:29 PM IST

ललितपुरः एक ओर पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर लोग सहमे हुए हैं. वहीं जिले में कोरोनावायरस को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा खूब अफवाहें उड़ाई जा रही है. इससे लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है.

जानकारी देते डॉ. प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी.

मामला सदर कोतवाली अंतर्गत सदन शाह चौराहे का है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के साथ मिलकर रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन काल्पनिक कोरोना संदिग्ध मरीज का मॉक ड्रिल करवाया. इसका वीडियो कुछ असामाजिक तत्वों ने गलत तरीके से प्रेजेंट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर देश के 75 जिलों में लॉकडाउन : स्वास्थ्य मंत्रालय

वीडियो के वायरल होने के बाद जिले में दिनभर अफरा तफरी मची रही. लोग इससे काफी परेशान रहे. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने सदर कोतवाली में 5 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

जो कोरोना वायरस के मरीज को लेकर मॉक ड्रिल किया गया था. कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे दूसरे ढंग से प्रेजेंट कर दिया था. इससे लोगों में गलत मैसेज गया. जिन असामाजिक तत्वों की वजह से वीडियो वायरल हुआ, उन 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
डॉ. प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details