उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एंबुलेंस मालिक पर FIR, पैसे लेकर लोगों को पहुंचा रहा था घर - ललितपुर पुलिस समाचार

यूपी के ललितपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में एंबुलेंस मालिक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एंबुलेंस चालक हजारों रुपये लेकर लोगों को एक जनपद से दूसरे जनपद पहुंचा रहा था.

lalitpur lockdown news
एंबुलेंस मालिक पर एफआईआर

By

Published : Apr 20, 2020, 11:48 AM IST

ललितपुर: जिले में राजेश साहू नाम के प्राइवेट एम्बुलेंस मालिक को एक मरीज को एम्बुलेंस से इलाज कराने को ले जाने की परमिशन मिली थी, लेकिन एम्बुलेंस चालक और मालिक मिलीभगत से परमिशन का गलत प्रयोग करके एक जिले से व्यक्तियों को दूसरे जिले में पहुंचा रहा था.

जब इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई तो तत्काल इस मामले की जांच की गई. जांच में मामला सही मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरोना संकट में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप के एम्बुलेंस के मालिक पर एफआईआर दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि एक प्राइवेट एम्बुलेंस को एक मरीज को ले जाने की परमिशन ऑथॉरिटी के द्वारा दी गई थी. एंबुलेंस मालिक की मिलीभगत से ड्राइवर एंबुलेंस से लॉकडाउन में दूसरे जिले में फंसे व्यक्तियों से पैसे लेकर दूसरे जिले में छोड़ रहा था. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details