ललितपुर: जिले में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर खूब अफवाहें फैलाई जा रही हैं. कई बड़े लोग, अधिकारियों और कारोबारियों को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिले में कुछ अराजक तत्वों के द्वारा कई लोगों और अधिकारियों में कोरोना वायरस होने की झूठी सूचनाएं वाट्सएप, मीडिया और अन्य स्थानों पर प्रसारित की जा रही है, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस अधीक्षक को दी. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झूठी अफवाह फैलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.