ललितपुरः जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक पिता ने अपनी ही बेटी को जिस्मफरोशी के दलदल में उतार दिया और रोजाना उसका सौदा करना लगा. जिसके बाद उसका कई सालों से रेप होता गया. इस मामले में एसपी के जिलाध्यक्ष और पिता समेत कुल 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
किशोरी के मुताबिक उसे डरा-धमकाकर पिता उससे ये सब काम करा रहा था. उसकी खामोशी का फायदा उठाकर उसके रिश्तेदारों ने भी उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पिता ने उसे कई बार बेचने का भी प्रयास किया. कई सालों से हैवानों का दंश झेल रही किशोरी के सहनशीलता का बांध टूट गया और वो मां के साथ थाने पहुंच गयी. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर पिता समेत कुल 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें कुछ नामचीन नेताओं के नाम भी शामिल हैं.
किशोरी के मुताबिक पहले पिता ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद रेप करने के अगले दिन पिता उसे स्टेशन के एक होटल में ले गया. वहां पर एक महिला मिली. जो उसे एक रूम में ले गई. जहां एक युवक पहले से ही मौजूद था. कुछ देर बाद वो बेहोश हो गई. होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. वो किसी तरह से घर पहुंची. उसने घर आकर पिता से पूछा कि होटल में क्या हुआ था. जिसपर उसने कहा कि अब रोज तुम्हें यही काम करना पड़ेगा.