उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: पिता ने बेटी पर लगाया पत्नी की नौकरी और फंड हड़पने का आरोप

उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी जगदीश प्रसाद शर्मा ने अपनी बेटियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि बेटियों ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर उसकी पत्नी की नौकरी समेत फंड का पैसा हड़प लिया.

पिता ने अपनी बेटी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप.

By

Published : Nov 23, 2019, 4:01 PM IST

ललितपुर: जिले में एक पिता ने अपनी बेटियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. पिता के मुताबिक उसकी बेटियों ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर पत्नी की सरकारी नौकरी समेत फंड हड़प लिया है. दरअसल पीड़ित की पत्नी सिवनीखुर्द निवासी रचनावाला पीएचसी जाखौरा में ANM के पद पर कार्यरत थी.

जानकारी देते बेटियों से पीड़ित पिता.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के ग्राम सिवनीखुर्द निवासी जगदीश प्रसाद शर्मा ने अपनी बेटियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
  • पीड़ित पिता जगदीश का कहना है कि उसकी पत्नी ANM के पद पर जखौरा में तैनात थी.
  • लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने के चलते 8 माह पहले उनकी मृत्यु हो गई थी.
  • जगदीश का कहना है कि उसकी बेटियों ने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर उसकी पत्नी की नौकरी और फंड हड़प लिया.
  • पीड़ित पिता जगदीश ने मुख्य चिकित्साधिकारी पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
  • पीड़ित का कहना है कि मेरी सहमति के बिना ही फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर जाली हस्ताक्षर बनाए गए.
  • जाली हस्ताक्षर के द्वारा उसकी पत्नी की नौकरी और फंड का पूरा पैसा उसकी बेटी को दे दिया गया.

इसे भी पढे़ें- लखनऊ: शाइन सिटी के ग्राहकों ने कार्यालय में किया जमकर हंगामा, धोखाधड़ी का लगाया आरोप

ANM की कैंसर की वजह से मृत्यु हुई है और उसकी बच्ची की अनुकंपा नियुक्ति हुई है, क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों के नाम वसीयतनामा किया था. वसीयतनामा के हिसाब से उन्होंने कहा था और लिखकर दिया था कि अनुकंपा पर नियुक्ति दी जाए, जो भी देय है हमारी बच्ची और एक लड़के को दिया जाए और पति को न दिया जाए.
-डॉ प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details