ललितपुर: जनपद में मंगलवार को 6 गांव के किसानों ने तहसील पाली में हाथ में सूखी फसल लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने तहसील के गेट पर ताला लगा दिया. किसानों ने समय पर बिजली न मिलने का आरोप लगाया है. तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया. इसके बाद किसानों ने शांत होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने समस्या का समाधान न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ग्राम भौंता, बछलापुर, ऐरावनी, रजौरा, निवौआ और उत्तमधाना के किसानों ने मंगलवार को तहसील पाली कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. किसानों को सिंचाई के लिए समय से बिजली मिलने की मांग की करते हुए तहसील के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. किसानों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा रोस्टर तय किया गया है. 18 घंटे बिजली देने की बात कही गई थी. लेकिन, किसानों को सिंचाई के लिए महज 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. बिजली नहीं मिलने के कारण वह सिंचाई नहीं कर पर रहे हैं.